जागो
१
एक नेता, एक बाबा, भ्रष्टाचार में लिप्तमय, सबूत संग पकडे गए,
लोगो ने पूछा अब क्या होगा?किसी दिलजले ने कहा,
कुछ नहीं होगा अभी हार्ट अटैक होगा, आईo सीo युo में भर्ती होगा,
दो चार दिन हवालात (हवालात नहीं तीर्थस्थान) जायेगा,
(नेताओं के लिए जेल तीर्थस्थान ही तो है)
विपक्ष पर फ़साने का आरोप लगाएगा,
जांच आयोग बैठा है (कभी न उठने के लिए)
फिर जमानत होगी, तारीख पर तारीख, तारीख पर तारीख,
फैसले की प्रतीक्षा में अपने जीवन का सफ़र कर पुरा
परलोक चला जाएगा।
फैसला.........????(जांच आयोग में बैठा है भाई)
२
भ्रष्टाचार कलयुग का रक्तबीज है , जितना मिटाओगे उतना ही और पनपेगा,इंतज़ार है चामुंडा का जो इस रक्तबीज का नाश कर एक नए युग का शुरुआत करे
सच्चाई के यज्ञमंडप में निज स्वार्थ की बलि दे अलख जगाओ एक नयी क्रांति की,
इन झूठे नेताओं बाबाओ और भ्रष्टाचार की क्या औकात है दिखा दो ताकत जनक्रांति की।
३
चाहिए एक समग्रक्रांति, भारत को फिर सोने की चिड़िया कहलाने के लिए,चाहिए एक समग्रक्रांति इस देश से भ्रष्टाचार मिटाने के लिए।
भारतमाता दुखी है, आहत है, इन आज के नेताओं और बाबाओ से,
जो जन मानस की भावनाओ से खिलवाड़ कर,
चिता की आग पर राजनीति की रोटिया सेकंते है,
देश के लिए नहीं जो केवल अपने मतलब के लिए जीते है,
जो कल तक भूखे नंगे थे आज अरबपति कहलाते है,
गरीबो के मसीहा बन गरीबो को ही खा जाते है,
बिना इन्वेस्टमेंट किये व्यापार कही देखा है?
एक लगाओ करोडो बनाओ हमने यही राजनीति में देखा है।
अपनी प्रतिक्रिया अवश्य व्यक्त करे
अशोक सारस्वत
No comments:
Post a Comment