छंदा गायेंन हिम शेरनी
आखिर छंदा ने वो कर ही दिखाया जिसकी कल्पना शायद छंदा को छोड़ किसी ने नहीं किया होगा!! सच ही कहा है,किसी भी सफलता को पाने से पहले उसका सपना देखना जरूरी होता है और आज उसी सपने ने छंदा को एक किवदंती बना दिया है। अभी कुछ देर पहले ही छंदा के माँ से यह खबर मिली की उसने विश्व की चौथी सर्वोच्च पर्वत चोटी लोह्त्से पर अपनी विजय पताका फहरा दिया है!
ऐसा शायद पहली बार हुआ है जब किसी पर्वतारोही ने एक ही समय में माउंट एवेरेस्ट और लोह्त्से एक साथ सफलतापूर्वक जय किया हो . लोह्त्से पहली बार सफल चढ़ाई स्विस टीम द्वारा १९५६ में किया गया था और यह विश्व की कठिनतम चोटियों में से एक है।
हम बड़ी बेसब्री से छंदा के लौट आने का इंतज़ार कर रहे है। जय हो !
By Rajesh Shaw
" सहसा पानी की एक बूँद के लिए " पढ़े प्यार की बात और भी बहुत कुछ Online.
ReplyDelete