जब भी कोई लड़की देखू मेरा दिल दीवाना बोले ओले ओले ओले ...... भाई साहब गुनगुनाइए मत यह पंक्तिया हमेशा से मेरे लिए एक चेतावनी होती है कि भईया साइड होले होले!! मेरा दिल मुझे हमेशा कहता है बच ले नहीं तो तेरा जेब खाली हो जाएगा लेकिन क्या करू आदत से मजबूर हूँ चेतावनी को अनसुना करता हूँ और बाद में पछताता हूँ।
इस दुनिया में हर घटना और दुर्घटना होने से पहले उसकी चेतावनी या वार्निंग जरूर मिलती है जैसे आंधी आने
से पहले आकाश का काला हो जाना ट्राफिक में सिग्नल के लाल होने से पहले पीला होना और कहना बच्चू संभल
जा अपनी रफ़्तार धीमी कर ले वर्ना मामा जी पर्चा लेकर बैठे है यानी हर मुसीबत से पहले प्रकृति ने और इंसान ने भी वार्निंग सिस्टम बना रखी है !
हमारे सिनेमा में भी भूत और चुड़ैल आने से पहले बिना बारिश बिजली चमकने लगती है परदे जोर जोर से हिलने लगते है दरवाजे और खिड़किया अपने आप खडखडाने लगती है यानी आपकी गर्लफ्रेंड का डर से आपके साथ चिपकने का वक़्त आने ही वाला है पुलिस भी गोली मारने से पहले हवा में फायरिंग कर वार्निंग देती है अगर आपने वार्निंग सुन संभल गए तो जान बच गयी वर्ना बिना पैसे दिए ही टिकट कट गयी। कहने का तात्पर्य यह है कि चेतावनी सुनिए और गंभीरतापूर्वक उससे बचने के उपायों पर अमल कीजिये।
हमारे सिनेमा में भी भूत और चुड़ैल आने से पहले बिना बारिश बिजली चमकने लगती है परदे जोर जोर से हिलने लगते है दरवाजे और खिड़किया अपने आप खडखडाने लगती है यानी आपकी गर्लफ्रेंड का डर से आपके साथ चिपकने का वक़्त आने ही वाला है पुलिस भी गोली मारने से पहले हवा में फायरिंग कर वार्निंग देती है अगर आपने वार्निंग सुन संभल गए तो जान बच गयी वर्ना बिना पैसे दिए ही टिकट कट गयी। कहने का तात्पर्य यह है कि चेतावनी सुनिए और गंभीरतापूर्वक उससे बचने के उपायों पर अमल कीजिये।
अक्सर ये होता है जब आप ठंडा या गरम कुछ पीते है तो दांतों में सनसनाहट होती है या फिर कभी कभी हलकी
दर्द यह चेतावनी होती है की आपके दांतों को सही देखभाल की ज़रुरत है लेकिन हम हमेशा इन चेतावनियों को
अनदेखा कर देते है और डेंटिस्ट के पास तब जाते है जब मामला उनके हाथ से भी निकल चुका होता है।
लेकिन अगर आप पहले मिल चुके चेतावनी को अनदेखा नहीं करते तो आपके दांत बच सकते थे अगर आपके
मसूड़े से खून आता है तो समझ जाइये अगर आपने जल्द इसका इलाज़ नहीं किया तो कम उम्र में ही आपको
बिना दांत वाले दादाजी बनने का मौका मिलने वाला है!
दर्द यह चेतावनी होती है की आपके दांतों को सही देखभाल की ज़रुरत है लेकिन हम हमेशा इन चेतावनियों को
अनदेखा कर देते है और डेंटिस्ट के पास तब जाते है जब मामला उनके हाथ से भी निकल चुका होता है।
लेकिन अगर आप पहले मिल चुके चेतावनी को अनदेखा नहीं करते तो आपके दांत बच सकते थे अगर आपके
मसूड़े से खून आता है तो समझ जाइये अगर आपने जल्द इसका इलाज़ नहीं किया तो कम उम्र में ही आपको
बिना दांत वाले दादाजी बनने का मौका मिलने वाला है!
हर वार्निंग कुछ कहता है,उसे सुनिए, बच सकते है। अपने दांतों और मसुडो से सम्बंधित परेशानियों के बारे में
विस्तार से जानने के लिए विजिट कीजिये http://www.myhealthyspeak.co.in/
By Rajesh Shaw
Wow I really like your stuff.
ReplyDeleteExcellent . What a thought...keep writing bro
ReplyDelete